मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- मुरादाबाद निवासी दिनेश चंद्र त्यागी ने भी राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। भले ही राम लला उनके सामने मंदिर में नहीं विराज सके और वह 24 जुलाई 2021 में चल बसे। दिनेश चंद्र त्यागी छात्र जीवन से ही संघ से जुड़ गए। 1980 में उन्होंने सिविल लाइन्स में पं. शंभूनाथ सरस्वती शुशि मंदिर की नींव डाली। 1982 तक स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहने के दौरान वह बहुत आगे की सोच चुके थे। जब राम जन्म भूमि आंदोलन समिति बनाई गई और उसमें गोरक्षा पीठ के महंत अवैद्य नाथ अध्यक्ष बने। दाऊदयाल खन्ना महामंत्री और दिनेश चंद्र त्यागी मंत्री बने। इसके बाद उन्होंने राम मंदिर आंदोलन को धार दी। शिला पूजन, ज्योति यात्रा, कलश पूजन जैसे तमाम कार्यक्रमों के माध्यम से पब्लिक में माहौल बनाया। जन जन में अलग जगाने को जो जतन उस वक्त किए गए गैर भाजपा सरकार...