लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। राम मंदिर राष्ट्र मंदिर है और यही वंदेमातरम है। प्रयागराज के महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक लोगों का डुबकी लगाना ही वंदेमातरम है। ये बातें मंगलवार को नेता सदन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद में वंदेमातरम पर चर्चा के दौरान कहीं। केशव ने जनता के लिए किए गए सरकार के काम गिनाए। कहा कि आजादी की सुगंध तभी महसूस होगी, जब देश के हर गरीब को योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत और विकसित यूपी के लिए वंदेमातरम का स्मरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है। सौभाग्य योजना से हर गरीब के यहां बिजली पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के एक मंत्री थे, जो अभी जेल में हैं। उन्होंने भारत मां को डायन कहा था। भारत मां डायन नहीं, साक्षात दुर्गा हैं। उन्हों...