अंबेडकर नगर, अप्रैल 12 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के चांदपुर महमूदपुर से चन्द दूरी पर नहर के किनारे बाग में एक व्यक्ति का शव मिलने के मामले में परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है, जिसके कारण मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा है। शुक्रवार की सुबह अहिरौली थाना क्षेत्र के चांदपुर महमूदपुर के पास नहर के किनारे बाग में बीते शुक्रवार की सुबह राम भवन वर्मा (40) पुत्र जवाहर लाल निवासी पिलखावां का शव मिला था। आशंका व्यक्त की जा रही थी कि उसकी हत्या करके शव को नहर के किनारे फेंक दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। राम भवन वर्मा का शव मिलने पर क्षेत्र में खलबली मच गई थी। शव को देखने वालों की भीड़ लग गई। आशंका व्यक्त की जा रही है क...