रुद्रपुर, सितम्बर 26 -- राम-भरत मिलन से गूंजा रामलीला मंच, भावुक दृश्य देख द्रवित हुए दर्शक रुद्रपुर, संवाददाता। नगर की प्रमुख बस अड्डे वाली रामलीला में शुक्रवार रात भरत-राम मिलन का मनमोहक मंचन हुआ। भरत-शत्रुघ्न को ननिहाल से बुलाकर अयोध्या पहुंचने और वहां शोकाकुल माहौल देखने का दृश्य दर्शकों को भावुक कर गया। माता कैकई से सच्चाई जानकर भरत का विलाप और पिता दशरथ के निधन की खबर पर उनका गहरा दु:ख मंच पर जीवंत नजर आया। वन में राम और भरत का मिलन होते ही दोनों की आंखों से अश्रुधारा बह निकली। भरत ने श्रीराम से अयोध्या लौटने की मिन्नत की, किंतु श्रीराम ने पितृ वचन की मर्यादा का हवाला देकर इंकार कर दिया। अंतत: भरत ने चरण पादुका को सिर पर धारण कर अयोध्या लौटने का प्रण लिया। यह दृश्य देखकर दर्शकों की आंखें भी नम हो गईं। कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन नगर...