जौनपुर, जनवरी 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद भटपुरा स्थित बाबा परमहंस विद्यालय परिसर में राम कथा के दौरान मंगलवार को कथा व्यास स्वामी उमादास महाराज ने कहा कि ईश्वर की प्राप्ति के लिए मनुष्य को चरित्रवान होना होगा। राम जैसा भाई भरत जैसा चरित्र अतुलनीय है। राम-भरत जैसा भातृ प्रेम अन्यत्र नहीं मिलता। कथा व्यास ने कहा कि जब राजगद्दी देने की बात आई तो भरत जी कहते हैं कि सारी संपत्ति बड़े भइया राम की है। भरत और जटायु उद्धार प्रसंग का मार्मिक वर्णन सुन श्रद्धालु श्रोता भाव विभोर हो उठे। कथा पंडाल में बने लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शाला की महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की। यज्ञशाला में वेदी पूजन आचार्य शिवम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया। कथा के अंत में आरती के बाद मुख्य यजमान रजनी धर्मेंद्र सिंह, शेर बहादुर यादव ने प्रसाद वितरण कराया। इस...