चतरा, फरवरी 24 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के बैनर तले भगवान राम की परम भक्त माता शबरी की जयंती सह भुईयां समाज मिलन समारोह का आयोजन प्रतापपुर कुंदा रोड के नाग लोक परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ में भगवान राम और माता शबरी का उपस्थित गणमान्य लोगों ने पूजा अर्चना कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और माता शबरी को याद किया गया। जयंती पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने माता शबरी के बारे में जानकारी देते हुए राम भगवान के परम भक्त होने पर भी अपनी अपनी विचार रखे। पूजा समिति के लोगों ने कहा कि माता शबरी भारत की मूलवासी भूमिज समाज की संत समाज सेविका और वनरक्षी थीं। उन्हें भीलनी और श्रमणा के नाम से भी जाना जाता है। भुईयां समाज के लोगों ने अपने समाज को कहा कि बिना शिक्षा के समाज को आगे बढ़...