रुडकी, दिसम्बर 27 -- झबरेड़ा, संवाददाता। कस्बे के प्राचीन भगवान शिव मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय राम कथा का शनिवार को समापन हुआ। कथा वाचक विपिन आनंद महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम जिस पर कृपा कर देते हैं, उसका जीवन सफल हो जाता है। सच्ची भक्ति से व्यक्ति हर कठिनाई को पार कर सकता है। कथा के दौरान उन्होंने हनुमान जी और अंगद के प्रसंग सुनाते हुए कहा कि हनुमान जी ने राम भक्ति के बल पर सौ योजन चौड़ा समुद्र पार कर माता सीता का पता लगाया और लंका दहन किया। इसी प्रकार राम के प्रभाव से ही अंगद ने रावण के दरबार में अपना पैर जमा दिया, जिसे कोई भी हिला नहीं सका। उन्होंने बताया कि माता सीता से अजर-अमर होने का वरदान मिलने के बाद भी हनुमान जी ने स्वयं को राम का प्रिय बनाए रखने की कामना की, जिससे वे अत्यंत प्रसन्न हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...