देवघर, अप्रैल 13 -- देवघर कार्यालय संवाददाता देवघर के त्रिकुट पहाड़, तिऊरनगर के पास 108 फीट की हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापना को लेकर चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को श्री मंगलधाम में भूमि पूजन किया गया। मंगलधाम में ही प्रतिमा का निर्माण होना है। भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान हनुमान का निष्कलंक चरित्र रहा। राम भक्ति और राष्ट्र भक्ति में कोई अंतर नहीं है। जहां राम नहीं, वहां राष्ट्र नहीं। भगवान हनुमान को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए पूर्ण शक्ति...