गया, फरवरी 22 -- प्रखंड के विभिन्न गांव का शनिवार को टिकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार ने दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्या से रू-ब-रू होते हुए कुछ कार्यों का समाधान भी किया। बता दें कि शनिवार को गरारी गांव में एक सप्ताह पूर्व दिनेश उर्फ दिवाकर यादव की हत्या की घटना पर पीड़ित परिजन से मिलने टिकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए साहस व धैर्य से काम लेने को कहा। साथ ही इस दरम्यान क्षेत्र के मौजूद लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू के दौरान लोगों ने राम बिगहा से गरारी तक सड़क निर्माण की मांग रखी। कहा कि डेढ़ किलोमीटर कच्ची सड़क रहने की वजह से काफी दूरी तय कर देवरा बाजार जाना पड़ता है। विधायक ने इस सड़क को प्रमुखता के तौर पर निर्माण करवाने का भरोसा जताया। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से बात...