हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में सोमवार को श्रीराम बारात शोभायात्रा निकलेगी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने दो दिन पहले ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था 22 सितंबर की दोपहर एक बजे से शोभायात्रा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। शोभायात्रा लटूरिया मंदिर बरेली रोड से प्रारंभ होकर मंगलपड़ाव, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, ओके होटल होते हुए रामलीला मैदान तक जाएगी। -- ये रहेगी यातायात व्यवस्था बरेली रोड से आने वाले वाहन : विश्वविद्यालय कट, होंडा शोरूम, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर सतवाल पेट्रोल पंप, आईटीआई तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, जेल रोड, मुखानी चौराहा से गंतव्य तक जाएंगे। रामपुर रोड से आने वाले वाहन : शोभायात्रा मंगलपड़ाव पर होने तक वाहन आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा हो...