मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। नवरात्र में शहर में अनेक स्थानों पर रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें रामलीला मंचन देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ जुट रही है। रामलीला मंचन में कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया जा रहा है। नई मंडी रामलीला श्री रामलीला भवन नई मंडी से भगवान श्री राम की भव्य बारात मंडी के मुख्य मार्गो मे निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ उद्यमी विशु तायल ने नारियल फोड़कर किया। बारात का मुख्य आकर्षण स्वर्ण रथ पर प्रभु श्री राम अपने तीनों भाइयों के साथ विराजमान थे। बारात में ढोल ताशे व पांच बैण्ड श्री राम भजनों की धुन बजाकर शोभा बढ़ा रहे थे। शोभा यात्रा में सुंदर झांकियां जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। बारात में भगवान शंकर जी अपने गनों के साथ विराजमान थे, वहीं भगवान कृष्ण जी की ...