करहल (मैनपुरी), सितम्बर 28 -- मैनपुरी में मामा के घर राम बरात देखने आयी 16 वर्षीय किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव करहल-बरनाहल मार्ग पर झाड़ियों में पड़ा मिला। उसके भाई ने अपने मामा पर ही हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी सुबह शव बरामद होने के बाद से फरार है। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला केहरी निवासी 16 वर्षीय कोस्की पुत्री रामकिशन शनिवार की रात अपने घर से कुछ किलोमीटर दूर करहल के सिरसागंज रोड निवासी अपने मामा मोनपाल के घर गई थी। वह रात में करहल में निकल रही राम बरात देखने चली गई। रात साढ़े नौ बजे के करीब वह घर नहीं लौटी तो मोनपाल ने कोस्की के घरवालों को जानकारी दी कि वह घर के आभूषण लेकर गायब हो गई है। इस पर छात्रा का भाई प्रशांत अन्य परिजनों के साथ करहल पहुंच गया। मोनपाल को साथ लेकर कोस्की की तलाश शुरू कर दी गई। रविवार ...