आगरा, सितम्बर 12 -- उत्तर भारत की ऐतिहासिक रामलीला सैकड़ों सालो से इतिहास रचे हुए हैं। साल दर साल रामलीला को हर स्तर से बेहतर बनाया जा रहा है। परम्पराओं के साथ बदलाव भी आ रहे हैं। इसी क्रम में इस बार राम बरात के नाम रक्तदान किया जाएगा। रक्तदान की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान महामंत्री राजीव अग्रवाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बरात के पावन अवसर पर श्रीराम लीला कमेटी आगरा एवं सत्यमेव जयते ट्रस्ट रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान शिविर में राम के नाम पर जीवन दान, इस राम बरात पर करें रक्तदान मुख्य नारा होगा। सत्यमेव जयते ट्रस्ट, श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा इसी रक्तदान के पोस्टर का विमोचन श्रीराम हनुमान मंदिर में किया। समस्त आगरा के धर्मप्रे...