मथुरा, सितम्बर 13 -- श्री रामलीला सभा मथुरा के तत्वावधान में होने वाले 22 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव की तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। रामबरात के मार्गों में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शनिवार को नगर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने का अश्वासन रामलीला के पदाधिकारियों को दिया। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सीओ सिटी आसना चौधरी ने रामलीला के पदाधिकारियों के साथ नगर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे मिले, विद्युत लाइनों के तार लटके मिले। सिटी मजिस्ट्रेट ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सड़कों के गड्ढों को पेच वर्क कराके नगर निगम द्वारा भरा जाएगा। विद्युत विभाग जर्जर खम्भे और लटके...