सुल्तानपुर, मार्च 1 -- फोटो नं. स्काउट गाइड शिविर को संबोधित करते प्रबंधक अजय सिंह मोतिगरपुर, संवाददाता रामबरन पीजी कॉलेज बिभारपुर मे शनिवार को डीएलएड (बीटीसी) के पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कहा कि स्काउट गाइड समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है। छात्र सौम्या सिंह, सुचिता सिंह ने मां सरस्वती की वंदना स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति को लोगों ने सराहा। जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड गौरव सिंह ने कहा कि सभी डीएलएड प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के लिए स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अनिवार्य होता है इसके बगैर प्रशिक्षण अधूरा माना जाता है। प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को इसमें अपनी पूरी सहभागिता प्रदान करनी चाहिए। प्रथम सत्र के प्रशिक्षण में आज ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट गा...