बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती। नगर पालिका के राम प्रसाद गली में नाली की सफाई नहीं होने से पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर पसरा हुआ है। इस कारण मोहल्ले और आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या मोहल्ला वासियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। मोहल्ले के रहने वाले भोलू, शहनवाज, सलाहुद्दीन, अरशद, राम सुरेश सहित लोगों ने बताया कि जगह-जगह नाली टूटा हुआ है। नाली टूटने से पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों के सामने सड़क पर जमा रहता है। इससे लोगों को घर से वाहर निकलने में समस्या होती है। तीन चार दिन तक पानी इक्ठा होने पर उसमें से बदबू आने लगती हैं और लोगों का रहना मुश्किल हो जाता हैं। लोगों ने बताया कि पानी ओवरफ्लो की जानकारी नगरपालिका के कर्मचारियों कई बार की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...