गंगापार, दिसम्बर 4 -- सिरसा कस्बे में स्थित राम प्रताप इंटर कॉलेज में गुरुवार को नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। केशरवानी शिक्षा समिति व मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस आयोजन में 150 नेत्ररोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र सर्जन डॉ पीयुष कुमार पांडेय व डॉ प्रवीण कुशवाहा ने सभी नेत्र रोगियों का बारी-बारी से परीक्षण करने के बाद 42 रोगियों का निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण कर उन्हें आवश्यक दवाएं व सलाह दी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक संतोष कुमार गुप्त व प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिव कुमार वैश्य ने नेत्र शिविर की सफलता पर आभार जताया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा शिव प्रकाश पाठक, रमाशंकर यादव, राज नारायण, बृजबली सिंह, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, आसुतोष कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...