रुडकी, सितम्बर 30 -- सुभाष नगर पनियाला रोड स्थित गढ़वाल सभा परिसर में सोमवार रात को नौवें दिन की लीला का भव्य मंचन किया गया। मंचन में माता सीता की खोज कर राम शिविर में लौटे हनुमान, जामवंत, अंगद का प्रसंग प्रस्तुत किया गया। साथ ही, श्रीराम द्वारा समुद्र तट पर शिवलिंग की स्थापना, अंगद को दूत बनाकर रावण दरबार में भेजना, रावण द्वारा विभीषण को लंका से निष्कासित करना, विभीषण का श्रीराम की शरण में जाना, अंगद-रावण संवाद तथा रावण द्वारा मेघनाथ को सेना सहित युद्ध में भेजने की लीला का भावपूर्ण चित्रण किया गया। इसमें राम, लक्ष्मण, सुग्रीव, हनुमान, अंगद व जामवंत की भूमिका क्रमशः सुबोध, रोहन, सुरेंद्र रावत, प्रयास धस्माना, शुभम डबराल और देवांश ने निभाई। रावण, मेघनाथ और विभीषण की भूमिका राम प्रकाश कोटनाला, अविरल डोभाल और नवीन बुड़ाकोटी ने जीवंत की।

हिं...