भागलपुर, सितम्बर 25 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ललमटिया थाना क्षेत्र के गोलदारपट्टी स्थित नवरात्रि के उपलक्ष्य पर चल रहे रामलीला के पांचवें दिन बुधवार को ताड़का वध और अहिल्या उद्धार की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। जहां राक्षसों का आतंक ऋषि मुनियों पर था। इस दौरान लगातार मुनियों के यज्ञ को विघ्न डालकर भंग कर दिया जाता है। तंग आकर गुरु विश्वामित्र ने यज्ञ को सफल बनाने के लिए राजा दशरथ से राम व लक्ष्मण मांग लिया। दशरथ ने अपने भारी मन से अपने दोनों पुत्रों को ऋषियों के साथ लगा दिया। मुनि विश्वामित्र ने यज्ञ शुरू किया। इस दौरान राक्षसों ने विघ्न डालना शुरू किया जिसपर राम-लक्ष्मण ने ताड़का नाम की विकराल राक्षसी का वध करके यज्ञ को शांतिपूर्ण संपन्न कराया। इसके बाद राजा जनक की पुत्री के विवाह को लेकर उनके मंत्री गुरु विश्वामित्र को आ...