हाथरस, सितम्बर 27 -- सासनी। कस्बा के श्री रामलीला मैदान में मानस कला मंच द्वारा हरिगोपाल गुप्त के निर्देशन में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में शनिवार को भगवान श्रीराम शबरी के आश्रम, श्री हनुमान जी मिलन, सुग्रीव मित्रता, बाली वध तथा सीता जी की खोज की लीला का मंचन किया गया। जिसे देख दर्शक भावुक हो गये। शनिवार को श्री रामलीला के विशाल मंच पर लीला में जब भगवान श्री राम शबरी के आश्रम पहुंचे तो शबरी ने चखकर मीठे बेर श्री राम को परोसे जिन्हें श्री राम ने तो ग्रहण किए मगर चुपके से लक्ष्मण जी ने फेंक दिए। इसके बाद श्री हनुमान जी मिलन और सुग्रीव मित्रता, बाली वध, कर श्री राम माता सीता की खोज में आगे बढ गये। इस मौके पर लीलाधर शर्मा, महांमत्री क्रमल वार्ष्णेय, सुधीर अग्रवाल, सुनील वार्ष्णेय, जयप्रकाश माहेश्वरी,प्रमोद अग्रवाल, ब्रजेश शर्मा, आदि है।

ह...