घाटशिला, जनवरी 23 -- गालूडीह। राम निरंजन विद्या मंदिर में सरस्वती पूजा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती की उपस्थिति से भरा हुआ था। विद्यालय के निदेशक आकाश सिन्हा ने सरस्वती जी की पूजा की और छात्रों को ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की। पूजा के बाद, प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मुस्कान कुमारी ने कहा कि सरस्वती पूजा हमें ज्ञान और विद्या के महत्व को समझने और उसका सम्मान करने का अवसर प्रदान करती है। विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी सरस्वती पूजा के अवसर पर उपस्थित होकर छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर निदेशक आकाश सिन्हा, प्रबंधक मोहम्मद साबिर, प्रधानाध्या...