प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 2 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा क्षेत्र के संग्रामगंज स्थित नवनिर्मित श्री छोटी अयोध्या धाम पर चल रहे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मंगलम महोत्सव की छठवें दिन रामकथा मर्मज्ञ प्रेमभूषण की ओर से राम कथा का उपस्थित श्रद्धालुओं को रसपान कराया गया। कथारंभ रामायणजी की आरती दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रेमभूषण ने बताया कि घनघोर कलयुग में राम का नाम ही गंगा है जो मनुष्य को जीते जी तार देती है। कथा की पहले दिन आयोजकों की तरफ से व्यास पीठ का पूजन कार्यक्रम के आयोजक श्री छोटी अयोध्या धाम के निर्माणकर्ता राम अकबाल मिश्रा पत्नी कमला देवी के साथ किया। दीप प्रज्ज्वलन में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, मातेश्वरी ग्रुप मुंबई के राहुल पांडेय, उद्योगपति अशोक शुक्ल मुंबई के साथ क्षेत्र के रामकथा प्रेमी गणमान्य व्यक्तियों के ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.