गौरीगंज, मई 11 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में जनसहयोग से आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ रविवार को हुआ। कथा के पहले दिन अयोध्या से पधारे प्रख्यात कथा वाचक सुभाष पांडेय ने राम नाम की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलियुग में केवल राम नाम ही मोक्ष का एकमात्र साधन है। कथा वाचक ने कहा कि राम नाम भवसागर से पार लगाने वाली नौका के समान है। कथा के दौरान उन्होंने रामचरितमानस की चौपाइयों और दोहों के माध्यम से श्रोताओं को बताया कि कैसे निषादराज, शबरी और विभीषण जैसे पात्रों ने केवल प्रभु श्रीराम के प्रति भक्ति और राम नाम के स्मरण से परम पद को प्राप्त किया। जब जीवन में संकट या विषाद आए, तब राम नाम का जाप संजीवनी की तरह कार्य करता है। उन्होंने कहा कि श्रीराम की कथा केवल श्रवण का विषय नहीं, बल्कि ज...