लखीमपुरखीरी, जनवरी 1 -- मंदिर दरगाह बाबा श्री पीर पतननाथ जी सेवादार मंडल के तमाम महिला व पुरुषों ने राम नाम जप करते हुए दरगाह मंदिर से विधायक आवास पर पहुंचे। वहां दरगाह मंदिर को लेकर विधायक रोमी साहनी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि नई दिल्ली में 29 अगस्त 2025 को दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली नगर निगम और प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ मिलकर मंदिर दरगाह के आगे के कुछ मकान तोड़ने के बहाने मंदिर दरगाह की बाउंड्रीवाल पुष्पवाटिका आदि भी तोड़ दी। जबकि मंदिर दरगाह का क्लेम उस भूमि पर हैं, जहां 1948 से काबिज है और 1973 से लीज है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि वह स्वंय इस विषय का संज्ञान लेते हुए उच्चस्तरीय जांच करवाने और दोषी लोगों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई कराई जाए। जिससे इस प्राचीन धार्मिक स्थल की मर्यादा भी बन...