बलिया, जून 27 -- बलिया, संवाददाता। शहर के काशीपुर मिश्र नेवरी के नवनिर्मित काली मंदिर परिसर में चल रहे लक्ष्मी नारायण एवं शतचंडी महायज्ञ में मंडप परिक्रमा करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मानवता के कल्याण के लिए पावन आहुतियां डाली जा रही है, जिससे पूरा इलाका भक्तिमय हुआ है। शाम को प्रवचन में आचार्य दयाशंकर शास्त्री महाराज ने कहा कि किलयुग में राम नाम के जाप से ही मानव की मुक्ति संभव है। इस युग में महायज्ञ सबसे श्रेष्ठतम कार्य है। यह अध्यात्म ही नहीं बल्कि विज्ञान के शोध से प्रमाणित हो चुका है कि महायज्ञ से पांच किलोमीटर तक के क्षेत्र की वायु शुद्ध व असंक्रमित हो जाता है। वैज्ञानिकों का दावा है कि महायज्ञ में होने वाले हवन का धुआं जहां तक जाता है वहां तक का वातावरण पवित्र हो जाता ...