नई दिल्ली, जून 10 -- इंदौर से हनीमून मानने मेघायल गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले में दिनों दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सोनम रघुवंशी ने ही पति राजा की हत्या की साजिश रची थी और सुपारी किलर्स हायर किए थे। इसके बाद उसका प्लान छुपते-छिपाते नेपाल भागने का था। हालांकि उससे पहले ही गाजीपुर में एक ढाबे से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। उसका प्लान था कि लूटपाट के बहाने राजा की हत्या करवाने के बाद वह अपनी ही कंपनी में काम करने वाला राज कुशावाहा से शादी कर लेगी।कैसे तय हुई थी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी रघुवंशी परिवार में एक परंपरा चली आ रही है। इस परंपरा के तहत राम नवमी के मौके पर परिवार आपस में मिलते हैं और एक कागज के टुकड...