लोहरदगा, अगस्त 28 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा प्रखण्ड क्षेत्र के राम नगर और सती मंदिर में श्रद्धा व भक्ति भाव से गणपति उत्सव मनाया जा रहा है। बुधवार को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई। प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश को पुष्प,अक्षत,चन्दन,सिंदूर,रोली और लड्डू तथा केला अर्पण करते हुए सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई। यहांभक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। गुरुवार को भव्य भंडारा होगा और शुक्रवार को धूमधाम के साथ प्रतिमा विसर्जन होगा। मौके पर अध्यक्ष रोहित साहु के अलावा मिथलेश मिश्रा, अवधकिशोर साहु, सार्थक,अक्षत,अजित महतो,रवि साहु, बृजमोहन प्रसाद, साथ ही सती मंदिर में नवयुवक संघ के मुख्य संरक्षक उत्कर्ष मेहता, समेत अन्य भक्तजन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...