दुमका, फरवरी 14 -- दुमका। लखीकुण्डी के वाटर पार्क स्थित राम दरबार हनुमान मंदिर में तीसरा वार्षिक महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। मंदिर में हवन, पूजन, आरती सहित कई अनुष्ठान हुए। पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम, जय श्री कृष्ण व राधे हनुमान नारों से गूंजता रहा। मंदिर में स्थापित देवी देवताओं की महाआरती की गई। मंदिर की व्यवस्थापक मितेश कुमार ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के अवसर पर प्रातः 10 बजे से पूजा एवं सुन्दरकाण्ड पाठ दिन 01:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। दिन 01:00 बजे से महाभोग भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बाहर से आए कलाकारों के द्वारा भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...