अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या। राजा राम के मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे के चौखट के ऊपर दोनों तरफ सूर्य व चंद्र विराजमान हैं। नागर शैली में निर्माणाधीन राम मंदिर में उत्तर व दक्षिण की स्थापत्य शैली का समन्वित स्वरुप दिखाई देता है। यहां मंदिर परिसर में दक्षिण भारतीय परम्परा या रामानुजीय उपासना परम्परा के चिन्ह भी साफ दृष्टिगोचर होते हैं। इसी परम्परा में सूर्य-मंदिर के अगल-बगल वरद लक्ष्मी भी विराजमान हैं। इसके अलावा गर्भगृह के बाहर द्वारपाल के रूप में जय-विजय खड़े हैं। वहीं गर्भगृह के चौखट के ऊपर मध्य में भगवान राम के द्वारा लंका विजय से पहले रामेश्वरम की स्थापना की जा रही है। इस दौरान भगवान शिव व माता पार्वती दर्शन दे रहे हैं। पत्थरों पर उत्कीर्ण इस चित्र में भगवान राम व लक्ष्मण के साथ हनुमान जी एवं वानर सेना के सेनापति जामवंत सहित नल-नील व अंगद...