अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। वहीं अलीगढ़ में भी ब्रास से बनने वाली मूर्तियों की फैक्ट्री में काम चल रहा है। दरअसल अयोध्या से रामदरबार व अयोध्या मंदिर के मॉडल के बंपर आर्डर की वजह से माल तक नहीं तैयार हो पा रहा है। रामनगरी अयोध्या में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से कई हस्तियां शामिल होंगी। देश-दुनिया से श्रद्धालुजन भी पहुंचेंगे और काफी संख्या में पहुंच चुके हैं। बाजार की डिमांड को देखते हुए अयोध्या से अलीगढ़ के ब्रास मूर्ति कारोबारियों को भी अच्छे आर्डर मिले हैं। इससे पहले राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय भी...