गंगापार, अक्टूबर 7 -- नवाबगंज, संवाददाता। मंगलवार को नवाबगंज में इस वर्ष का दो दिवसीय दशहरा मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेले में झूले, खिलौनों की दुकानें और स्वादिष्ट पकवानों की खुशबू ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। बच्चों के लिए रंग-बिरंगे झूले और खिलौनों की दुकानें खास आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। वहीं, महिलाओं ने चूड़ी, बिंदी की दुकानों पर खूब खरीदारी की। मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। राम दरबार समेत अन्य चौकियों का मेला देखने आए लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। भीड़ में कोई अव्यवस्था न हो इसके मद्देनजर नवाबगंज पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवक लगातार गश्त करते रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार का मेला पिछले सालों से कहीं ज्यादा भव्य और आकर्षक रहा। दुकानदारों ने भी अच्छी बिक्री की। देर रात तक बाजार में रौनक बनी रही। कानफ...