कौशाम्बी, मई 14 -- चरवा कस्बा के चरक मुनि मोहल्ला स्थित राम जूठा तालाब का एक साल पहले वंदना योजना के तहत एक करोड़ 98 लाख रुपये से सौंदर्यीकरण करने का टेंडर पास हुआ था। शासन की अनुमति के बाद भी अभी तक तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। बुधवार को एसडीएम चायल न्यायिक की अगुवाई में लेखपाल सतीश चंद्र, नगर पंचायत अध्यक्ष जगनारायण, अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजनीश पांडेय, व्यापार मंडल के सदस्य सत्य प्रकाश पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि सरकारी अभिलेखों में तालाब का रकबा करीब 18 बीघा है। जबकि मौके पर यह कम है। तालाब के किनारे बसे लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके मकान बना लिया है। जबकि कुछ लोग बना रहे हैं। इसके लिए लेखपाल को समय रहते जमीन खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को...