गिरडीह, नवम्बर 11 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत रेम्बा के पतारडीह में स्थित रामकृष्ण ठाकुरबाड़ी में राम जानकी विवाह उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय रविवार को आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने लिया। बैठक शुरू होते ही गलत स्थान पर रसोईघर के हो रहे निर्माण पर कमेटी के सदस्यों ने आपत्ति जाहिर की। उत्सव ऐतिहासिक हो इसके लिए कमेटी का पुनर्गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पवन द्विवेदी ने की। नवगठित राम जानकी विवाह समिति हेतु सर्वसम्मति से बलबीर गुप्ता अध्यक्ष, मुन्नालाल उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम गुप्ता सचिव, दिवाकर गुप्ता कोषाध्यक्ष, पवन द्विवेदी भंडारपाल, रंजीत गुप्ता पूजा प्रभारी, मणिकांत द्विवेदी तथा सुबोध त्रिवेदी भोजन व्यवस्था प्रभारी एवं भागीरथ राम तथा राजन दुबे भोजन निर्माण प्रभारी के पद पर चयनित किए गए। इसके अलावा 15 सदस्यीय कार्यकारिण...