सिमडेगा, फरवरी 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शर्मा प्रॉपर्टीज का उद्घाटन विधायक भूषण बाड़ा, जिप सदस्य जोसीमा खाखा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, विधायक प्रतिनिधि समी आलम आदि ने फीता काटकर किया। मौके पर संचालक राजू शर्मा ने बताया कि जिले में जमीन की खरीद बिक्री एवं अन्य प्रॉपर्टीज की खरीद बिक्री का कार्य विश्वसनीय तरीके से की जाएगी। लोगों को फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि दुकान एवं घर को किराया में लगाने के लिए भी कार्यालय के माध्यम से कार्य होगा। मौके पर विधायक ने भी संचालक को शुभकामना देते हुए कहा कि सरकार भी हर गरीब का अपना पक्का मकान के सोच के साथ कार्य कर रही है। मौके पर कई लोगों उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में संतोष सिंह, प्रेम शर्मा, अमरनाथ बामलिया, श्यामलाल शर्मा, पिंटू सिन्हा, रजनीश अग्रवाल, राधेश्याम मित्...