पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पूरनपुर। रामलीला मेला मैदान स्थित श्री राम जानकी मंदिर में संत समागम व भंडारे का आयोजन किया गया। साधु संतों ने ईश निंदा को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग उठाई। इसके अलावा अन्य बातों को लेकर चर्चा की गई। पहली नवंबर से मंदिर में श्री रामकथा का आयोजन चल रहा था। समापन पर संत सम्मेलन बाबा राघवदास जी की अगुआई में हुआ। यहां नैमिष धाम के महामंडलेश्वर संत संतोष दस खाकी, वृंदावन धाम के महंत मुकुंद दास महराज, आगरा के संत चंदनदास महराज, मथुरा से अमरदास महराज, नैमिष से सुरेन्द्र दास महराज, विमलानंद सरस्वती , नरोत्तम पीठाधीश्वर अनुभव दास खाकी महराज, शाहजहांपुर से महंत रामकिशोर दास, संत पूरनदास महराज, रामरतन दास महराज सहित काफी संख्या में संत और साधू पहुंचे। संतो ने भजन कीर्तन के साथ सुंदर विचार रखे और एक संत द्वारा एक गांव क...