गाजीपुर, दिसम्बर 14 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कुंडेसर पंचायत के सैयन्दासपुर मौजे के माढूपुर पोखरे पर स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में रविवार को दिवंगत परम तपस्वी संत राम करन दास की प्रतिमा का भव्य अनावरण धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। प्रतिमा अनावरण से पूर्व 24 घंटे का अखंड संकीर्तन आयोजित किया गया, जिसके बाद रामचरितमानस पाठ का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर संत मुखलाल दास ने ब्रह्मलीन संत राम करन दास को परम तपस्वी और अनंत विभूषित संत बताया। उन्होंने कहा कि संत राम करन दास ने बाल ब्रह्मचारी के रूप में वैराग्य धारण कर सनातन धर्म की रक्षा और उसके प्रचार-प्रसार में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। संत मुखलाल दास ने कहा कि संत राम करन दास का स्वभाव अत्यंत सर...