सीवान, फरवरी 16 -- आंदर, एक संवाददाता। आंदर प्रखण्ड के बलियां गांव स्थित प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर में रुद्र महायज्ञ 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। श्री श्री 108 श्री बद्रीदास जी महाराज व रामनारायण दास जी महाराज तथा यज्ञाचार्य आचार्य प्रिंस मिश्रा के सानिध्य में यज्ञ आयोजित किया गया है। प्राण प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण से होगा। बलियां गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर 9 से 27 फरवरी तक चलेगा। यज्ञ में मुख्य यज्ञमान अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं महेश प्रसाद श्रीवास्तव होंगे। यज्ञ को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ के यज्ञाधीश श्री श्री 1008 श्री बद्रीदास जी महाराज और आचार्य प्रिंस मिश्रा ने झंडा पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।19 फरवरी को भव्य कलश यात्रा ...