मधुबनी, नवम्बर 26 -- फुलपरास। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 अवस्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में विवाह पंचमी महोत्सव के अवसर पर मंगलवार की देर शाम राम-जानकी विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 12 स्थित राधाकृष्ण मंदिर से राम लक्ष्मण व राजा दशरथ की झांकी बनाकर धूम धाम से विधि पूर्वक बारात लेकर राम-जानकी मंदिर परिसर पहुंचे जहां पर ग्रामीणों के सहयोग से राम जानकी मंदिर कमिटी के सदस्यों ने विषेश तैयारी के साथ माता सीता का भव्य रूप झांकी बनाकर मिथिलांचल के रिती रिवाज के साथ विवाह पंचमी महोत्सव मनाया गया। विवाह पंचमी को लेकर राम-जानकी मंदिर को सजावट के साथ पंडाल नर्मिाण किया गया था और राम सीता विवाह महोत्सव पर रामायण से जुड़ी झांकियां दिखाई गई और मैथिली विवाह गीतों से मंदिर परिसर भक्तिमय बना रहा। विवाह पंचमी महोत्सव देखने के लि...