लखीसराय, फरवरी 4 -- कजरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के उरैन स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सीता-राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया। मंदिर के भूमि पूजन के दौरान उक्त स्थल पर विधायक सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। मंदिर निर्माण को लेकर आयोजक के रूप में रामायण सिंह राजपूत, शिक्षक अवनीश कुमार सिंह, समरेंद्र सिंह सहित ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। निर्धारित शुभ मुहूर्त के दौरान पुजारी प्रीतम पांडे के मंत्रोच्चार से भूमि पूजन समाप्ति के बाद राम जानकी सह सीताराम मंदिर की नींव रखी गई। भूमि पूजन के दौरान आचार्य के रूप में मृत्युंजय सिंह एवं उनकी पत्नी बुलबुल देवी मौजूद रही। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रामायण सिंह राजपूत ने कहा कि लगभग 70 वर्ष प्राचीन राम जानकी ठ...