पूर्णिया, मार्च 3 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के असरफ नगर निवासी धार्मिक व्यक्ति भुवनेश्वर मेहता ने अपनी निजी सवा दो डिसीमल जमीन श्रीराम जानकी मंदिर असरफ नगर को दान में देने की घोषणा रविवार को आयोजित सामूहिक बैठक में की। भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि हमने पहले भी मंदिर को जमीन दान में दिया है। विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के विशेष आग्रह पर बगैर मुआवजा लिए दान देने का निर्णय लिया। मंदिर समिति एवं ग्रामीण जब चाहे हमसे रजिस्ट्री केवाला मंदिर के नाम से करा लें। हमारी इच्छा है कि मंदिर का विकास हो और धार्मिक आयोजन के साथ साथ नित्य पूजा-अर्चना होता रहे। भुवनेश्वर मेहता के जमीन दान देने के निर्णय के बाद बैठक में उपस्थित दिलीप कुमार मेहता, गिरानन्द मेहता, सुरेश मेहता छेदी प्रसाद गुप्ता, देवनारायण मेहता, अवधेश मेहता, ...