हरदोई, जनवरी 23 -- हरदोई। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की प्लेस ऑफ वर्शिप योजना के अंतर्गत जनपद के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर को आधिकारिक रूप से 'प्लेस ऑफ वर्शिप' घोषित कर दिया गया है। यह प्रमाणन मंदिर परिसर एवं उसके आसपास वितरित और विक्रय होने वाले प्रसाद की गुणवत्ता, स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाए जाने के बाद दिया गया है। योजना के तहत धार्मिक स्थलों पर प्रसाद बनाने, संग्रहण और वितरण से जुड़े लोगों को खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही हाईजीन से जुड़े मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। मंदिर परिसर की रसोई, भंडारगृह, वहां की साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल व्यवस्था और खाद्य सामग्री के सुरक्षित उपयोग को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश तय किए जाते हैं और उनके अनुपालन की नियमित निगरानी की...