लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- शुक्रवार की अल सुबह सदर चौराहा से चंद कदमों की दूरी पर ही श्री राम जानकी मंदिर के पास लकड़ी से भर ओवरलोड और ओवर हाइट ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसे कई घंटे बाद आई क्रेन से हटाने की कोशिश हुई, पर लोड अधिक होने से क्रेन जबाब दे गई। पूरे दिन खुटार मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति बनी रही।गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। गांव तंबौर निवासी ट्रैक्टर चालक इरशाद ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह रायपुर से 12 घन मीटर लकड़ी लेकर मैलानी की ओर जा रहा था। इस दौरान सदर चौराहा से खुटार मार्ग पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर के पास दूसरा वाहन आ जाने के कारण जैसे ही उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली सड़क के नीचे उतारी तभी ट्राली का पहिया जमीन में धस गया और ट्राली पलट गई। श्री राम जानकी मंदिर के चबूतरे में कुछ नुकसान हुआ और पास में खड़ा एक पोल भी क्षत...