मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता सकरा प्रखंड के मीरापुर मोहनपुर में राम-जानकी मंदिर की जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। यह मंदिर धार्मिक न्यास पर्षद के अधीन है। इसपर पर्षद के प्रशासक अंजनी कुमार सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने बताया है कि उक्त भूमि न्यास पर्षद के अधीन है। इसपर कोई किसी प्रकार के निर्माण से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है। मंदिर के कोषाध्यक्ष ने शिकायत की है कि करीब 33 डिसमिल जमीन है, जिसपर पहले से अतिक्रमण है। इसके बाद अचानक से भवन निर्माण शुरू कर दिया गया, जबकि इसकी जानकारी भी नहीं दी गई। प्रशासक ने डीएम से अपने स्तर से इसकी जांच कराकर अविलंब रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कही है। विदित हो कि इससे पूर्व सिवाईपट्टी में भी इस...