सीवान, फरवरी 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागाार में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राम-जानकी पथ के निर्माण कार्य के लिए किये जा रहे भू-अर्जन कार्य के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने कहा कि राम जानकी पथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुचर्चित एवं अति महत्वपूर्ण पथ है। इसका निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किया जाना है। इसलिए भू-अर्जन के लिए विशेष कैंप लगाकर रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि उपलब्ध करावें। राम- जानकी पथ के निर्माण कार्य के उपरांत जिले के विकास को नया आयाम मिलेगी। सीवान गुठनी खंड से संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों को इस संबंध में भूअर्जन की कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया गया। भू- अर्जन के एवज में मुआवजा के लिए आवेदन कैंप के माध्यम से प्राप्त करने को कहा गया। ...