जहानाबाद, दिसम्बर 8 -- ठाकुरबारी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज जांच में जुटी पुलिस रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के राम जानकी ठाकुरबाड़ी उचिटा ( हसनपुरा) में रविवार की देर शाम साधु की वेश में आए चोर ने लाख रुपए से अधिक की गहने समेत अन्य सामान चोरी कर ले भागा। ठाकुरबारी के पुजारी रामाधार उर्फ रामप्रन्नाचार्य ने बताया कि रविवार को देर शाम पूजा के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ठाकुरबाड़ी में पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया एवं रात्रि विश्राम के लिए रुक गया। रात्रि विश्राम के दौरान जब ठाकुरबाड़ी के पुजारी सो गए तब चोर जग गया और सोना एवं चांदी के कीमती समान एवं अन्य डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गया। ठाकुरबाड़ी में चोरी होने की सूचना आग की तरह फैल गई और ग्रामीण जुट गए। घटना की जानकारी शकूराबाद पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ठाकुरबारी परिसर मे...