छपरा, फरवरी 17 -- छपरा, एक संवाददाता।राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य प्रो रवि प्रकाश बबलू को नए दायित्व के लिए गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा के प्राध्यापक और जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कमाल अहमद ने मुबारक़बाद दी है। प्रो इरफान अली बने जेपीयू राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष छपरा, एक संवाददाता। राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के प्रभारी प्राचार्य और राजनीतिशास्त्र के प्राध्यापक प्रो इरफान अली ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष के रूप में सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया। प्रो विभु कुमार से पदभार लेने के बाद प्रो इरफान ने कहा कि विभागीय सहकर्मियों के सहयोग से अकादमिक उत्कृष्टता और शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा देना ही उनकी प्राथमिकता होगी। विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण का डीपी...