पीलीभीत, जुलाई 17 -- बीसलपुर। बड़ा देवी मंदिर में चल रही रामकथा में साध्वी रतिदासी ने राम जन्म की कथा सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। बीसलपुर के बड़ा देवी मंदिर में राम जन्म की कथा सुनाते हुये साध्वी रतिदासी ने कहा कि अयोध्या के राजा दशरथ के घर राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुहन का जन्म होता है। पूरी अयोध्या में खुशी के नगाड़े बजने लगते हैं। अयोध्यावासी जश्न में डूब जाते हैं। उन्होंने कहा कि राजा के जब कोई संतान नहीं होती है तब वह बहुत दुखी होते हैं तभी उन्हें ऋषि वशिष्ठि यज्ञ करने के लिए कहते हैं और ऋषि वशिष्ठि चार फल देते हैं। जिससे तीन रानियों के चार पुत्रों का जन्म होता है। राम जन्म की कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। कथा सुनने वालों में गोपाल कृष्ण अग्रवाल, संजीव नाथ अग्रवाल, दिनेश चंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हि...