सिद्धार्थ, नवम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के चौखड़ा में चल रहे श्रीराम लीला कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार की रात श्रीराम सहित चारों भाइयों के जन्म से लेकर ताड़का वध तक का मंचन हुआ। प्रभु जन्म का मंचन देख दर्शक हर्षित हो गये। पूरा पंडाल जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। वहीं महिलाओं ने मंगल गीत गाकर खुशी मनाई। मंचन के दौरान कलाकारों ने दिखाया कि अयोध्या नरेश दशरथ पुत्र न होने के कारण दु:खी रहतें हैं। तब उनसे अग्नि देवता का आह्वान कर हवन करने को कहा जाता हैं। जिससे अग्नि देव प्रसन्न होते हैं और खीर से भरा एक पात्र देते हैं। दशरथ कौशल्या और कैकेई को एक-एक भाग देते हैं। दोनों रानियां अपने-अपने भाग से सुमित्रा को आधा-आधा भाग देती हैं। फिर समय आने पर राजा दशरथ के यहां राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का जन्म होता है। सबकी कुंडली क...