जौनपुर, फरवरी 26 -- मछलीशहर। शोभनाथ मंदिर परिसर जमालपुर घोरहा में चल रही सात दिवसीय श्रीराम कथा के छठवें दिन राम जन्म और बाल लीला का प्रसंग सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे। श्रीरामकथा वाचक चन्द्रशेखरानंद महाराज ने कहा कि अयोध्या नरेश राजा दशरथ ने संतान के लिए यज्ञ करवाने के बाद विष्णु भगवान प्रकट हुए और उन्होंने माता कौशल्या को चतुर्भुजी रूप दिखाकर बताया कि वे शीघ्र ही आपके गर्भ से मनुष्य अवतार लेकर आएंगे। पुत्रेष्ठी यज्ञ का प्रसाद ग्रहण करने के बाद माता कौशल्या को राम, सुमित्रा को लक्ष्मण तथा कैकई को भरत और शत्रुघ्न पैदा हुए। कथावाचक ने आगे कहा कि पृथ्वी पर जब-जब असुरों का अत्याचार बढ़ा, तब-तब ईश्वर ने किसी न किसी रूप में अवतार लेकर असुरों का संहार किया है। जब धरा पर धर्म के स्थान पर अधर्म बढ़ने लगता है। कथा आयोजक सूर्य कुमार पाण्डेय उर्फ मा...