सीवान, नवम्बर 15 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के महुअल महाल गांव में चल रहे सात दिवसीय पंचकुंडात्मक श्री मारुति महायज्ञ के तीसरे दिन गुरुवार की रात भक्ति, आनंद और आध्यात्मिक उल्लास की अद्भुत छटा देखने को मिली। गुजरात के भावनगर से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक शास्त्री संजय दास महाराज ने अपने मधुर, प्रभावशाली और मंत्रमुग्ध कर देने वाले स्वर में राम जन्मोत्सव प्रसंग की विस्तृत एवं भावनापूर्ण व्याख्या प्रस्तुत की। उनके प्रवचन की दिव्यता ऐसी थी कि पूरा यज्ञ परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से बार-बार गुंजायमान होता रहा। इस दौरान शास्त्री संजय दास महाराज ने राजा दशरथ की पुत्रेष्टि यज्ञ से लेकर प्रभु श्रीराम के अवतरण तक की कथा को मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का जन्म केवल अयोध्या के राजा के रूप में नहीं, बल्कि धर्म की पुनर...